Jalaun news today । जालौन नगर का छौलापुर रोड अपनी दुर्दशा के आंसू बहाने को मजबूर है। इस रोड पर पड़ने वाले दो-दो विद्यालय के छोटे-छोटे नौनिहाल गड्ढ़ों व कीचड़ में होकर निकलने को मजबूर हैं। बीमार होने पर मरीजों को भी निकालने में दिक्कत होती है। मोहल्ले के लोगों ने सड़क का निर्माण कराने की मांग की है।
नगर में चुर्खीमार्ग से होकर छौलापुर तक सड़क गई है। नगर से होकर निकली इस सड़क पर र्दो इंटर कॉलेज संचालित हो रहे हैं। जिनमें एक महाराणा प्रताप साइंस इंटर कॉलेज और दूसरा मथुरा देवी बालिका इंटर कॉलेज हैं। इस मार्ग से होकर छात्र, छात्राओं समेत दिन भर लोगों का आना जाना बना रहता है। लेकिन पिछले लगभग 2 साल से यह सड़क काफी खराब है। बारिश के मौसम में स्थिति नरकीय हो जाती है। सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ नजर आता है। बच्चों को इसी कीचड़ से होकर निकलना पड़ता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि दो वर्ष ये यह रोड अपनी दुर्दशा के आंसू बहाने को मजबूर है, इस रोड पर रहने वाले परिवार नगर पालिका व सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं। स्कूलों के बड़े छात्र तो जैसे तैसे बच बचाकर निकल जाते हैं लेकिन छोटे-छोटे बच्चे कीचड़ में होकर निकली हैं तो उनकी ड्रेस खराब हो जाती है। कभी कभार फिसलकर गिर भी जाते हैं। अभी हाल में ही जलकल विभाग द्वारा उक्त रास्ते में पाइप लाइन डाली गई जिसमें ठेकेदारों द्वारा जेसीबी से रास्ते को खोदकर गड्ढों में तब्दील कर दिया जिससे जरा भी पानी बरस जाए तो उक्त रास्ता दलदल में तब्दील हो जाता है।
मोहल्ले के दीपक, दुर्गादेवी आदि ने बताया कि यह रोड पिछले दो वर्षों से इसी प्रकार गढ़ों में तब्दील है जिसकी समस्या को लेकर मोहल्लेवासी कई बार नगर पालिका व प्रशासन से लिखित व मौखिक रूप से शिकायत कर चुके हैं। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ है। पालिका कह देती है कि यह सड़क मंडी समिति के अधीन है इसलिए वह कुछ नहीं कर सकती है। वहीं प्रशासन भी किसी दूसरे पर बात टाल देता है। इसी चक्कर में सड़क नहीं बन पा रही है। मोहल्ले के लोगों ने इस सड़क को बनवाने की मांग डीएम से की है। इसको लेकर अधिशाषी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि यह सड़क पालिका के अधीन नहीं है। मंडी समिति के अधीन है। उन्होंने जानकारी की है इस सड़क को लेकर सदर विधायक उप निदेशक मडी को पत्र लिख चुके हैं।