(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन प्रीमियर लीग के सेमीफाइनल मैच में रायबरेली ने कानपुर की टीम को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया। शुक्रवार को रायबरेली और प्रधान इलेवन के बीच फाइनल खेला जाएगा।
छत्रसाल इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित जेपीएल का दूसरा सेमीफाइनल मैच रायबरेली और कानपुर के बीच हुआ। सेमीफाइनल मैच में रायबरेली ने टॉस जीतकर कानपुर को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। कानपुर की ओर से उदय सिंह ने सर्वाधिक 25 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में चार चौके लगाए। इसके अलावा अभय प्रताप सिंह ने 19 रन का योगदान दिया। उन्होंने एक चौका और एक सिक्सर लगाया। इसके अलाव नौशाद ने 15 और अनिरूद्ध ने 10 रनों का योगदान कर निर्धारित 20 ओवर में टीम का स्कोर 119 रन पहुंचाया। वैभव सिंह ने रायबरेली की ओर से तीन ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट चटकाए। दूसरी पारी में खेलने उतरी रायबरेली की टीम के ओपनर बल्लेबाज वैभव सिंह ने 22 गेंदों में 20 रन की पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरूआत दी। मध्यक्रम के बल्लेबाज उज्ज्वल गर्ग ने 28 गेंदों में 33 रन की पारी खेली।
उन्होंने चार चौके और एक सिक्सर लगाया। इसके अलावा शिवा सोनकर ने 26, अमन जिंदल ने 17 और विकास कुमार ने 16 रनों की पारी खेलकर 15वें ओवर में ही टीम को जीत दिला दी। कानपुर की ओर से फाजिल ने दो विकेट चटकाए। इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल मैच में प्रधान इलेवन ने आशीष नेहरा क्रिकेट एकेडमी की टीम को हराकर पहले की फाइल में प्रवेश कर लिया था। शुक्रवार को फाइनल मैच रायबरेली और प्रधान इलेवन के बीच खेला जाएगा।