Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य ग्राम्य विकास संस्थान में पर्यावरण दिवस के अवसर पर हुआ वृक्षारोपण,, संगोष्ठी में कही यह बात

Lucknow news today । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूपी की राजधानी लखनऊ में दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान द्वारा संस्थान के महानिदेशक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में, संस्थान के अधिकारियों व कार्मिकों के सहयोग से परिसर के अन्तर्गत सघनरूप से वृक्षारोपण किया गया, जिसके अन्तर्गत परम्परागत वृक्षों का रोपण कराया गया। वृक्षारोपण के अन्त में संस्थान के वरिष्ठ संकाय प्रभारी सुबोध दीक्षित की अध्यक्षता मे एक वैचारिक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।


उक्त वैचारिक संगोष्ठी के अन्तर्गत संस्थान के डा0 संजय कुमार सहायक निदेशक, डा0 अशोक कुमार सहायक निदेशक, डा0 आलोक कुमार कुशवाहा सहायक निदेशक, डा0 वरूण चतुर्वेदी सहायक निदेशक, राजीव कुमार दूबे सहायक निदेशक, संजय कुमार सहायक निदेशक, के0पी0 यादव सहायक अभियन्ता, डा0 अल्का शर्मा संकाय सदस्य तथा मोहित यादव संकाय सदस्य द्वारा पर्यावरण के परिप्रेक्ष्य में प्रबुद्ध, उपयोगी एवं समसामयिक विचार प्रकट किये गये, जिसके अन्तर्गत पर्यावरण की सुरक्षा के लिये अपने स्वयं से पहल करने पर बल दिया गया और घर, कार्यालय व समाज में आस-पास पर्यावरण को सुरक्षित करने के उद्देश्य से वृक्षारोपण करना, घरो में गमलों का रखरखाव, आर0ओ0 तथा ए0सी0 से निकलने वाले दूषित पानी को यथोचित ढंग से उपयोग में लाना। वाहनो को धोने में पानी का कम से कम प्रयोग करना तथा प्रमुख रूप से कृषि संबंधी कार्यों में अत्यधिक भूगर्भ जल के दूरुपयोग को बचाना।


वैचारिक संगोष्ठी के समापन के अवसर पर अध्यक्षीय सम्बोधन के अन्तर्गत सुबोध दीक्षित उप निदेशक द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को शुभकामनायें प्रदान करने के साथ पर्यावरण की सुरक्षा हेतु जागरूक करने का आह्वान करने के उद्देश्य से गोष्ठी कक्ष में उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। गोष्ठी का संचालन संस्थान के सलाहकार हेमेन्द्र शर्मा द्वारा किया गया।

Leave a Comment