
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बाइक लेकर गांव से जालौन की ओर आ रहे दंपत्ति समेत तीन बाइक सवारों की बाइक बारिश के चलते फिसल गई। हादसे में बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी से उच्च संस्थान रेफर किया गया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बिरहरा निवासी महाराज सिंह (40), पत्नी प्रियंका व साथी आर्यन के साथ मंगलवार की दोपहर गांव से जालौन की ओर आ रहे थे। बाइक लेकर जैसे ही वह गांव से निकले और सड़क पर मुड़ने लगे। तभी बारिश के चलते गीली सड़क पर बाइक अचानक से फिसल गई। जिसमें बाइक सवार तीनो लोग बाइक समेत सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते से निकल रहे राहगीरों ने तीनों को सीएचसी पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें उच्च संस्थान रेफर किया गया।






