UP news today । उत्तर प्रदेश की राजनीति से सम्बंधित एक बड़ी खबर बुधवार को मीडिया के प्रकाश में आई है। आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत दो अन्य विधायकों ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है । यह विधायक हैं अवधेश प्रसाद और लाल जी वर्मा तीनों लोग लोकसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं । इस वजह से आज इन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है।
बता दे आपको समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कन्नौज के करहल विधानसभा से विधायक भी थे और 2024 के लोकसभा चुनाव में वह अब सांसद निर्वाचित हो चुके हैं इसी वजह से आज उन्होंने अपनी विधायकी से इस्तीफा दे दिया है।
इसी प्रकार अवधेश प्रसाद भी अयोध्या से लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं तो उन्होंने भी अपना इस्तीफा दे दिया है वहीं अंबेडकर नगर लोकसभा से नवनिर्वाचित सांसद लालजी वर्मा ने भी अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज इन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मिलकर उन्हें इस्तीफा सौंप दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब यूपी में नेता प्रतिपक्ष का पद कौन संभालेगा इसको लेकर चर्चाओं का दौर भी काफी तेज हो गया है । वही अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति करेंगे।