Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

कल होगा हजरत सूफी लतीफ शाह रहमतुल्लाह अलैहि काले बाबा की मजार पर सालाना उर्स

Jalaun news today । हजरत सूफी लतीफ शाह रहमतुल्लाह अलैहि काले बाबा का एक दिवसीय सालाना उर्स 28 जून को संपन्न होगा। सुबह कुरान ख्वानी के साथ उर्स की शुरूआत होगी और रात में चांद कादरी और गुलाम वारिस के बीच जबावी कब्बाली के मुकाबले का आयोजन होगा।
उर्स कमेटी के चीफ कंट्रोलर जाकिर सिद्दीकी ने बताया कि शाहगंज में हजरत सूफी लतीफ शाह रहमतुल्लाह अलैहि काले बाबा का सालाना एक दिवसीय उर्स 28 जून दिन शुक्रवार को होगा। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गईं। शुक्रवार की सुबह सात बजे कुरान ख्वानी का प्रोग्राम होगा। इसके बाद सुबह नौ बजे अकीदत के साथ चादर पेश की जाएगी। शाम चार बजे लंगर का प्रोग्राम होगा। जिसमें आने वाले मेहमानों को लंगर खिलाया जाएगा। रात नौ बजे से चांद कादरी दिल्ली और गुलाम वारिस दिल्ली के बीच जबाबी कब्बाली का मुकाबला होगा। बताया कि उर्स को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं। देर रात तक तैयारियों को पूरा कर लिया जाएगा। सुबह से उर्स के प्रोग्राम की शुरूआत हो जाएगी। बताया कि यह उर्स गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल है। उर्स की तैयारियों में सभी धर्मों के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। इस साल उर्स कमेटी की अध्यक्षता दीपू त्रिपाठी करेंगे।

Leave a Comment