भूतनाथ मार्केट ,इंदिरा नगर में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल ने स्वच्छता अभियान के साथ-साथ “स्वच्छता जागरूकता मार्च” निकाला
Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को गांधी जयंती के पूर्व दिवस पर स्वच्छता अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत एक तारीख- एक घंटा कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के तत्वाधान में राजधानी के व्यापारियों ने अपनी बाजारो में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया।
भूतनाथ मार्केट,इन्दिरा नगर में उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने बाजारों की सड़को पर झाडू लगा कर सफाई की तथा” स्वच्छता जागरूकता मार्च” निकाला । इस अवसर पर व्यापारियों ने “हमारी बाजार- हमारी जिम्मेदारी”,” हमारा लखनऊ- हमारी जिम्मेदारी”, “हमारा देश- हमारी जिम्मेदारी”,
” स्वच्छ रहेंगे -स्वस्थ रहेंगे”,
” स्वच्छता को अपनाना है- भारत को स्वस्थ बनाना है” के नारे भी लगाए।
इस अवसर पर नगर निगम जोन 7 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह भी मौजूद रहीं तथा नगर निगम के कर्मचारियों के सहयोग से व्यापारियों ने भूतनाथ मार्केट की सड़कों पर झाड़ू लगा कर सफ़ाई की तथा “स्वच्छता जागरूकता मार्च” निकाला। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के पदाधिकारीयो द्वारा पत्रकारपुरम, गुईन रोड, रिंग रोड, अमीनाबाद , गौरी बाजार, गोला मार्केट सदर में स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
भूतनाथ मार्केट में आयोजित “स्वच्छता जागरूकता मार्च” एवं कार्यक्रम में भूतनाथ मार्केट के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, महामंत्री मनोज अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सक्सेना, ज्ञान प्रकाश सिंह, सुमित सिंह, प्रमोद बंसल, सौरभ अरोरा ,राजेश श्रीवास्तव, जयदेव चटर्जी, उमेश वर्मा ,नवीन साहू, पवन बंसल ,अनिल द्विवेदी, अजीत वर्मा, संजय रत्तानी, मुदित कौशिक, प्रवीण मिश्रा ,विजय अग्रवाल, मोहम्मद फ़राज़ ,लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, श्याम सुंदर अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुए । पत्रकारपुरम में पत्रकारपुरम के अध्यक्ष गिरीश भार्गव के नेतृत्व में, रिंग रोड पर अध्यक्ष श्याम जी शर्मा के नेतृत्व में, अमीनाबाद गुइंन रोड पर प्रभारी हिमांशु गुप्ता के नेतृत्व में तथा सदर गोला बाजार में अध्यक्ष अखिल ग्रोवर के नेतृत्व में स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित हुआ।