(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में गुरुवार को बागवान समाज सेवा समिति के व्यापारियों ने निदेशक मंडी समिति को आठ सूत्रीय मांग भेजा है। मांग पत्र भेजकर कर मंडी की दुकानों के खराब हो चुकी छत, टिन शैड, फर्श, नीलामी चबूतरा की मरम्मत कराने व जल भराव समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है।
नगर के फल एवं सब्जी विक्रेताओं अजमेरी, नसीम, जीशान, उस्मान, तालिफ, सफीक, अशफाक राईन, नसीम, हबीब, अनवार, फरमान, हामिद, नसीर, शाहिद, खलीदम, वसीम आदि ने बागवान समाज सेवा समिति के तत्वावधान में आठ सूत्रीय ज्ञापन निदेशक कृषि उत्पादन मंडी समिति लखनऊ को भेजा है।
ज्ञापन में की ये मांगें
ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मांग करते हुए कहा कि मंडी की दुकानों व नीलामी चबूतरे में 2002 में निर्माण के बाद से मरम्मत नहीं कराई गई है। जिसके कारण उनकी छत, व फर्श खराब हो गए हैं। इसके साथ ही दुकान के बाहर व नीलामी चबूतरे पर लगे टिन शैड जर्जर हो गए हैं। मंडी परिसर में पानी की निकासी ठीक न होने के कारण जल भराव की समस्या बनी रहती है। पानी बरसने पर दुकानों व नीलामी चबूतरा में पानी टपकता और जल भराव हो जाता है। मंडी निदेशक को भेजे ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने मंडी परिसर में शुलभ शौचालय व स्नानघर के अलावा मंडी में खरीदारी के लिए आने वाले व्यापारियों के लिए गेस्ट हाउस का निर्माण कराने एवं जलपान के लिए कैंटीन व वाटर कूलर की व्यवस्था कराने की मांग की है।