Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दर्दनाक हादसा : दूध से भरे कन्टेनर में घुसी डबल डेकर बस,,18 की मौत,,कई घायल,,

Unnao news today । उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद में बुधवार को एक बहुत ही दर्दनाक घटना हुई है। लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर एक डबल डेकर बस दूध के कन्टेनर में पीछे से घुस गई। इस घटना में 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि इतने ही व्यक्ति घायल भी बताये जा रहे हैं।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

यह हुई घटना

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार बिहार के सीतामढ़ी से दिल्ली जा रही एक डबल डेकर बस आज सुबह यूपी के उन्नाव जनपद में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर आगे जा रहे दूध के कंटेनर में जा घुसी। अचानक हुई इस घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। यात्रियों की चीख पुकार सुनकर राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकलवाया और उन्हें उपचार के लिए भिजवाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस दर्दनाक घटना में 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं । यह घटना कैसे हुई है अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

डीएम उन्नाव ने दी ये जानकारी

उन्नाव जनपद के लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर हुई इस दर्दनाक घटना के संबंध में जिले के डीएम गौरांग राठी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताएं कि आज सुबह 5:15 बजे प्राइवेट बस जो मोतिहारी से दिल्ली जा रही थी पीछे से बस में कंटेनर में टक्कर मारी है इसमें 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हुए हैं उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टि आया लग रहा है कि बस तेज रफ्तार में थी पूरे मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अलग-अलग जनपदों के लोग हैं और इसके लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

आज दिनांक 10.07.2024 को प्रातः माइलस्टोन 248 किमी के निकट आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर प्राइवेट बस व दूध टैंकर के मध्य एक्सीडेंट में अब तक 18 लोगों की मृत्यु हो गयी है व घायलों को उपचार हेतु जिला चिकत्सालय रेफर कर दिया गया है।

उक्त घटना के सम्बन्ध में निम्न नंबरों पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं-

1. 0515-2970767
2. 9651432703
3. 9454417447
4. 8887713617
5. 8081211289

Leave a Comment