Uttrakhand news today। एक बड़ी खबर शनिवार की सुबह उत्तराखंड से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के देहरादून क्षेत्र के मसूरी थाना क्षेत्र में आज सुबह एक बड़ा हादसा हो गया है। जहां पर एक कार अनियंत्रित होकर 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी। इस घटना में पांच छात्रों की मौत हो गई । इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून के DIT यूनिवर्सिटी और आईएमएस यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने वाले छात्र एंडेवर कार से मसूरी घूमने के लिए गए थे ।

बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त सभी वहां से वापस लौट रहे थे तभी उनकी कार 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी जिससे वहां हड़कंप मच गया । इस घटना में 5 छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मृतकों में दो उत्तराखंड के हरिद्वार एक उत्तराखंड के सहसपुर व एक यूपी के सोनभद्र मुरादाबाद जिले के रहने वाले थे जबकि घायल छात्रा मेरठ की रहने वाली थी।