(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today । कोहरे में उरई से लौट रहे हेयर ड्रेसर की बाइक सड़क पर खड़ी ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी। हादसे में बाइक चला रहे हेयर ड्रेसर की मौत हुई और साथी गंभीर रूप से घायल हुआ। साथी का झांसी में इलाज चल रहा है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला तोपखाना निवासी मिस्टर शाह के पुत्र सरताज (27)की हेयर ड्रेसिंग की दुकान है। शुक्रवार को वह अपने साथी समीर (23) पुत्र जमील शाह निवासी तोपखाना के साथ शाम करीब पांच बजे उरई गया था। उरई से रात करीब साढ़े सात बजे जब वह उरई से वापस बाइक से लौट रहा था। शुक्रवार को शाम से ही घना कोहरा होने के चलते आगे का दिखना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में जब उनकी बाइक अकोढ़ी दुबे के पास पहुंची तो सड़क पर ट्रॉली में मटर की फली से लदा हुआ एक ट्रैक्टर खड़ा था। कोहरे के चलते बाइक चला रहा सरताज सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को नहीं देख सका और उसका बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से घुस गई। हादसे में बाइक चला रहे सरताज और पीछे बैठे समीर को गंभीर चोटें आईं। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने सरताज को समीर को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सरताज को देखते ही मृत घोषित कर दिया। उधर, समीर की गंभीर हालत को देखते हुए पहले उसे मेडिकल कॉलेज और वहां से झांसी रेफर कर दिया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और सड़क पर खड़े ट्रैक्टर को ट्रॉली सहित कोतवाली में खड़ा कराया है। उधर, जब सरताज की मौत की खबर परिजनों को मिली तो मां कनीसा पुत्र की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गई। बड़ा भाई शानू तुरंत अस्पताल पहुंचा और अस्पताल में भाई को बचाने की डॉक्टरों से गुहार लगाता रहा। पिता भी गमगीन होकर एकटक आकाश को निहारते रहे।