(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)
Jalaun news today ।जालौन नगर में एक बहुत ही दर्दनाक हादसा प्रकाश में आया है यहां पर सर्दी से बचाव के लिए वृद्ध के विस्तर के पास परिजनों ने तसले में आग जला दी थी। रजाई के आग के सम्पर्क में आने के आग विकराल हो गयी। आग की चपेट में आने से वृद्ध बुरी तरह झुलस गया। पिता को बचाने के चक्कर में बेटा भी झुलस गया है।
हाड़ कपाऊ ठंड से सामान्य जनजीवन प्रभावित है। ठंड से हर व्यक्ति परेशान हैं तथा अपने अपने ढंग से बचाव का प्रयास कर रहा है। ठंड के चलते सबसे ज्यादा परेशानी बुजुर्गों को हो रही है। नगर के मोहल्ला बापूसासहब निवासी गणेश सक्सेना उर्फ सोनू पुत्र कृष्ण कुमार सक्सेना ने सोमवार की रात अपने 75 वर्षीय पिता को ठंड से बचाने के लिए आग जलायी। आग में तापने के बाद देर रात में उसे उनके विस्तर के पास खिसका दिया। इसके बाद परिवार के लोग सो गये। सोते समय वृद्ध की रजाई का एक हिस्सा तसले में रखी आग के संपर्क में आ गया। रजाई के आग संपर्क में आने से अचानक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। जब तक बृद्ध की नींद खुली तथा बेटा को आवाज लगायी तब तक वह बुरी तरह झुलस गये। पिता की आवाज सुनकर बेटा पिता को बचाने दौड़ा तो उसके भी हाथ पैर जल गये। पड़ोस में रह रहे भतीजे विजय सक्सेना आदि लोगों ने आग में झुलसे पिता पुत्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।हालत गम्भीर होने पर पहले उन्हें जिला अस्पताल फिर मेडीकल कालेज रिफर कर दिया गया है।