Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Uttrakhand में दर्दनाक हादसा : गहरी खाई में गिरी ट्रेवलर, 17 लोग थे सवार, राहत बचाव कार्य में जुटी एसडीआरएफ की टीमें

Uttrakhand news today । उत्तराखंड से शनिवार को एक बहुत दर्दनाक खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाईवे के पास एक टेम्पो ट्रैवलर, जिसमें लगभग 17 यात्री सवार थे, गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसडीआरएफ टीम द्वारा अब तक दो घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है। उत्तराखंड में हुई इस दुःखद घटना पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट किया कि घायलों को चिकित्सा के लिए निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों में स्थानांतरित कर दिया गया है। जिला मजिस्ट्रेट को मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं।

यह है घटना

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को एक ट्रेवलर में करीब सत्रह लोग रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ हाइवे से जा रहे थे । बताया जा रहा है कि इसी समय ट्रेवलर गाड़ी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। अचानक हुई इस घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी । मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें राहत बचाव में जुटी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एसडीआरएफ की टीमों ने दो लोगों को निकालकर एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया।

सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

बद्रीनाथ हाइवे पर हुई इस दर्दनाक घटना को पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि जनपद रुद्रप्रयाग में टेम्पो ट्रैवलर के दुर्घटनाग्रस्त होने का अत्यंत पीड़ादायक समाचार प्राप्त हुआ। स्थानीय प्रशासन व SDRF की टीमें राहत एवं बचाव कार्यों में जुटी हुई है। घायलों को नज़दीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार हेतु भेज दिया गया है। ज़िलाधिकारी को घटना की जाँच के आदेश दे दिए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। बाबा केदार से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।

सीएम धामी ने ट्वीट कर कही यह बात

Leave a Comment