Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दुःखद : सर्पदंश से युवक की मौत,,एक हाथ में काटने के बाद दूसरे में भी काटा, अस्पताल ले जाते समय मौत,,

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में सुबह घर में टहल रहे 18 वर्षीय युवक को दो बार सांप ने काट लिया। सांप के काटने से परिजन उसे मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां से उसे झांसी रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों का रो रोकर हाल बेहाल है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम छिरिया सलेमपुर निवासी मजदूर संतोष कुमार का 18 वर्षीय बेटा आकाश इंटरमीडिएट में अध्ययनरत है। शनिवार की सुबह करीब पांच बजे पढ़ाई की तैयारी के लिए उठ गया। सुबह उठकर वह घर के अंदर ही टहल रहा था। टहलते हुए उसने घर की दीवार पर हाथ रखा तभी अचानक से सांप ने उसके हाथ में काट लिया। सांप को हाथ पर काटता देख युवक ने अपने दूसरे हाथ से सांप को हटाया तो सांप ने उसके दूसरे हाथ में भी काट लिया। इस दौरान युवक की चीख सुनकर पिता संतोष कुमार जाग गए और आकाश को तत्काल सीएचसी लेकर पहुंचे। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज उरई और फिर झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी ले जाते समय रास्ते में ही आकाश की मृत्यु हो गई। युवक की मृत्यु की खबर जब उसकी मां नीता ने सुनी तो वह रो रोकर बेहोश हो गई। बता दें, आकाश का बड़ा भाई आशीष (21) व छोटा भाई दीपक (15) एवं एक बहिन आयुषी (10) हैं। आकाश की मृत्यु की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया।

Leave a Comment