Sambhal news today। उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार पिकप वाहन ने रोड पर बैठे नौ लोगों को रौंद दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रजपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस दर्दनाक घटना में चार लोगों की मौत हो गई तो वहीं अन्य लोग घायल हो गए। आनन फानन में घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने पिकप चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। जब सुबह हुए इस दर्दनाक घटना की जानकारी गांव पहुंचीं तो लोगों ने सड़क पर बैठकर हंगामा करना शुरू कर दिया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज ग्रामीणों को समझाया और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह है मामला
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार संभल जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत भोपत पुर की मढैया गांव के रहने वाले ओम प्रकाश गंगा प्रसाद निरंजन जमुना सिंह अवधेश लीलाधर धारामल ओमपाल आदि लोग सुबह खेतों पर घूमने के बाद रोड पर बैठकर आपस में बातें कर रहे थे । बताया जा रहा है कि इस दौरान संभल की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने ग्रामीणों को रौंद दिया । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए रजपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज पूरे मामले की छानबीन करना शुरू कर दिया है।
ग्रामीणों ने चालक को पकड़ लिया
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना करने वाले पिकअप चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।