Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

दर्दनाक घटना : बारात लेकर दुल्हन लेने निकले दूल्हे की कार में लगी आग,,दूल्हा समेत चार की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत,,,

Jhansi news today । यूपी के झांसी जनपद से एक बहुत ही दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। यहाँ के एरच थाना क्षेत्र के रहने वाले लोग लड़के की बारात लेकर जा रहे थे तभी रास्ते में हुई दुर्घटना में कार में आग लग गई जिससे दूल्हा समेत चार लोगों की जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया। इसके बाद कार में फंसे 4 शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद कार को क्रेेन की मदद से निकाला गया।

यह है मामला

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार झांसी जनपद के एरच थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलाती गांव के रहने वाले आकाश की 10 में को शादी थी और आकाश अपने सगे भाई आशीष भतीजे यीशु व दो रिश्तेदारों के साथ कार से बारात लेकर जा रहा था उसकी बारात बड़ागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत छपार गांव जा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तभी परीछा हाईवे के पास है हादसा हो गया है। जिसमे आकाश समेत चार लोगों की जिन्दा जलकर दर्दनाक मौत हो गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार घटना जनपद झांसी जनपद के बड़ागांव थाना क्षेत्र में कानपुर हाईवे पर पारीछा ओवर ब्रिज की है। जहां एक कार पर पीछे से डीसीएम गाड़ी टक्कर मारते हुए चढ़ गई। जिससे कार और डीसीएम में आग लग गई। हादसे को देख राहगीरों में अफरा-तफरी मच गई। इधर में कार में सवार लोगों में चीख-पुकार मचनी शुरु हो गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फायर बिग्रेड ने आग को बुझाते हुए जब तक काबू पाया तब तक कार में सवार 4 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। बताया गया इस दौरान दो कार में सवार दो लोगों को कांच तोड़कर बाहर निकाला और उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कालेज भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।

गांव में मची चीख पुकार

जिस घर से कुछ समय पहले हंसी खुशी बारात लेकर निकले लोग और कुछ समय बाद जब यह दर्दनाक घटना की जानकारी गांव वालों को हुई तो पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया। गांव में तो शायद ही कोई पत्थर दिल ही ऐसा होगा जिसकी आँखे न हम हों।

Leave a Comment