
Gujrat news today । गुजरात के जामनगर से एक बहुत ही दुःखद खबर मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जामनगर में एक युवक को दौड़ते-दौड़ते अचानक हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई। इस घटना से हड़कंप मच गया। NDTV की रिपोर्ट के अनुसार आहिर समाज विद्यार्थी भवन में हर रोज की तरह विद्यार्थी रनिंग प्रैक्टिस कर रहे थे तभी हेमंत भाई जोगल नाम का युवक अचानक लड़खड़ाया और जमीन पर गिर गया।

इसके बाद साथी उस युवक को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई इस दर्दनाक घटना की सूचना जब घर पहुंची तो परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां युवक अन्य के साथ दौड़ रहा है और अचानक वह पेट पकड़े हुए रुकता है फिर वही गिर जाता है और जब साथी उसे अस्पताल ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
