Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

जालौन के व्यस्ततम चौराहे पर खुले पड़े ट्रांसफार्मर के तार,,,

Transformer wires lying open at the busiest intersection of Jalaun.

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । जालौन नगर के व्यस्तम चौराहे कांजी पर ट्रांसफार्मर के पास बिजली के तार लंबे समय से खुले पड़े हैं। जमीन के पास खुले तार व जाली विहीन ट्रांसफार्मर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं और हानि का कारण बन सकते हैं। नगर के लोगों ने ट्रांसफॉर्मर के आसपास सुरक्षा जाली लगवाने की मांग की है।
सरकार बिजली से होनी वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए प्रयास कर रही है। इसके लिए खुले तार हटाने के साथ ट्रांसफार्मर के आसपास सुरक्षा जाली लगाई जा रही है। इसके अलावा बिजली तारों के नीचे जाल भी लगाया जा रहा है। बिजली व्यवस्था को लेकर बिजली विभाग के नोडल अधिकारी मनीष द्विवेदी सितंबर में तीन दिवसीय जनपद भ्रमण पर आए थे। भ्रमण के दौरान उन्होंने मीटर रीडर के साथ नगर में भ्रमण कर बिजली चोरी को लेकर चेकिंग की थी। नोडल अधिकारी के आगमन के बाद भी बिजली विभाग ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। नगर के व्यस्तम चौराहे कांजी के पास बिजली विभाग के दो ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। ट्रांसफार्मरों के आसपास आए दिन आग लगती है और कोई न कोई घटना होती रहती है। ट्रांसफार्मर के पास तार खुले पड़े हैं। आसपास से निकलते वाहन व घूमते जानवर व बड़े वाहनों के मुड़ने के समय खुले तारों से दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। दुर्घटना की आशंका को लेकर आसपास के दुकानदार परेशान रहते हैं। दुकानदार अखिलेश लाक्षाकार, दीपक कुशवाहा, रोहित लाक्षाकार, सुरेंद्र कुशवाहा, राजकुमार, मुकेश कुमार, आकाश, नरेशचंद्र शिवहरे आदि ने बिजली विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि ट्रांसफार्मर के खुले पड़े तारों के आगे सुरक्षा जाली लगाई जाए जिससे किसी तरह की होने वाली अप्रिय दुर्घटना को रोका जा सके।

Leave a Comment