Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

परिवहन विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान,, ARTO ने वाहन चालकों को दिलायी शपथ

Transport Department launched awareness campaign, ARTO administered oath to drivers

(रिपोर्ट ; बबलू सेंगर)

Jalaun news today । आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और सड़क दुर्घटनाओं से क्षति को कम करने के लिए परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाया। एआरटीओ ने वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात के लिए यातायात नियमों का पालन करने के शपथ दिलाई।
रविवार को परिवहन विभाग द्वारा नगर में यातायात सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया। एआटीओ राजेश कुमार वर्मा ने वाहन चालकों को सुरक्षित यातायात करने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी। उन्होंने लोगों को नशे में वाहन न चलाने, रांग साइड से बचने, बाइक सवार को हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाने, कार में सीट बेल्ट पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी करने से जहां आप दुर्घटना के शिकार हो सकते हैं और आपके दुर्घटनाग्रस्त होने पर आपके साथ आपका परिवार भी प्रभावित होता है। अपने स्वयं व परिवार हित में यातायात नियमों का पालन अवश्य करें और सुरक्षित यात्रा करें। परिवहन अधिकारी ने देवनगर चौराहे पर वाहन चालकों को यातायात नियमों का हमेशा पालन करने के लिए जागरूक करने के साथ ही शपथ भी दिलाई। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि पुनीत मित्तल, चौकी प्रभारी गोविंद सक्सेना समेत वाहन चालक शामिल रहे।

Leave a Comment