Jalaun news today ।जालौन में परिवहन अधिकारी ने गुरुवार को नगर की सड़कों पर भ्रमण कर तीन अलग अलग स्थानों से चार वाहनों को पकड़ा है। पकड़े गए वाहनों के आवश्यक कागजात न होने पर जुर्माना की कार्रवाई की गई है। साथ ही पकड़े गए वाहनों को कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।
परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने गुरुवार को चुर्खी बाबई मार्ग, औरैया मार्ग व कोंच मार्ग पर चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान उन्होंने बाजरा के बीज व मसालों से भरी दो पिकअप को पकड़ा है। इसके साथ ही ईटा से भरी एक ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली व मिनी सवारी वाहन को पकड़ा है। अधिकारी ने जब वाहन चालकों से आवश्यक प्रपत्र वाहन का रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण, चालक का ड्राइविंग लाइसेंस आदि मांगे तो वह नहीं दिखा पाए। मोटर वाहन अधिनियम का पालन न करने पर चारों वाहनों के खिलाफ जुर्माना की कार्रवाई की गई है। परिवहन विभाग ने पकड़ी गई पिकअप पर 31-31 हजार रुपये, ईटा के ओवरलोड ट्रेक्टर ट्राली पर 50 हजार व सवारी वाहन पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है। पकड़े गए वाहनों पुलिस के सुपुर्द कर कोतवाली परिसर में खड़ा करा दिया गया है।
उधर, एआरटीओ ने उरई चौराहे से देवनगर चौराहे तक ऑटो गैराज भी चैक किए और सड़क किनारे अतिक्रमण कर खड़े वाहनों को चैक किया। साथ ही चेतावनी दी कि सड़क किनारे कतई अतिक्रमण न किया जाए। अन्यथा की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी। दुकानदारों को भी दुकान के सामने वाहन खड़ा न करने देने की बात कही।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717