(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today । परिवहन की टीम ने सोमवार की सुबह चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम ने लोहे के सामान से भरी ओवरलोड पिकअप को पकड़ा। जिस पर जुर्माना लगाया गया।
एआरटीओ सुरेश कुमार की टीम ने सोमवार की सुबह ओवरलोडिगं के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान टीम ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के पास से लोहे के सामान से भरी पिकअप को पकड़ लिया। पिकअप के चालक से टीम ने गाड़ी के आवश्यक कागजात मांगे। जिस पर चालक टीम को जरुरी कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके चलते परिवहन विभाग की टीम ने पिकअप को कोतवाली में खड़ा करा दिया है और उस पर 32 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। एआरटीओ सुरेश कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़ी गई पिकअप पर परिवहन विभाग ने जुर्माना लगाया गया है और गाड़ी में लोहे का सामान लदा होने के कारण इसकी जानकारी जीएसटी विभाग को भी दी गई है। उनकी टीम प्रपत्रों की जांच कर रही है।

