Jalaun news today । जालौन ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन की अध्यक्षता में ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में 700 छायादार एवं फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस दौरान पौधों की देखभाल की भी शपथ ली गई।
ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सिकरीराजा में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत गांव में 700 फलदार व छायादार पौधे नीम, गूलर, अशोक, गुलमोहर, पीपल, बरगद आदि के वृक्षों का रोपण किया गया। ब्लॉक प्रमुख रामराजा निरंजन ने कहा कि यह वृक्षारोपण अभियान पर्यावरणीय मुद्दों से निपटने और पर्यावरण की सुंदरता और संतुलन को बढ़ाने के लिए है। पेड़ हानिकारक गैसों को सोख लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं, जिससे ऑक्सीजन की आपूर्ति बढ़ती है। अभियान के बाद उपस्थितजनों ने संकल्प किया कि वह उनकी देखभाल करेंगे और ज्यादा से ज्यादा पौधों को संरक्षित किया जाएगा। इस मौके पर बीडीओ प्रशांत कुमार, एडीओ पंचायत देवेंद्र कुमार, ग्राम पंचायत अधिकारी वर्षा सिंह, तकनीकी सहायक रामहेतु लोधी, एमके खान दरोगा, ग्राम प्रधान आलोक वर्मा, राजवीर सिंह, अशोक पटेल, कौशलेंद्र सिंह, दिलीप दिघर्रा, कृष्णा द्विवेदी, पप्पू वर्मा, उमेशचंद्र, रजनी अहिरवार, सतेंद्र मिश्रा, मोहन सिंह, सुमित आदि मौजूद रहे।
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews