Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आगे जा रहे डंपर के चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहा डंपर आगे चल रहे डंपर से टकरा गया। हादसे में जहां डंपर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं, चालक व परिचालक घायल हो गए। परिचालक की हालत गंभीर होने पर उसे उच्च संस्थान के रेफर किया गया है।
जनपद एटा कोतवाली बागवाला के ग्राम बरौली निवासी शैलेंद्र सिंह पुत्र अतवीर सिंह खाली डंपर एटा से लेकर हमीरपुर जा रहे थे। उनके साथ परिचालक निर्मल कुमार पुत्र बबलू सिंह निवासी धरौली थाना जैवरा जनपद एटा भी थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर आगे जा रहे डंपर के चालक ने किमी संख्या 203 छिरिया सलेमपुर के पास अचानक ब्रेक लगा दिए। आगे के चालक द्वारा ब्रेक लगाने के कारण पीछे चल रहे डंपर का चालक ब्रेक नहीं लगा सका। ब्रेक न लग पाने के कारण डंपर की आगे चल रहे डंपर से टक्कर हो गई। जिसमें डंपर का आगे का भाग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। डंपर का चालक शैलेन्द्र सिंह व परिचालक निर्मल कुमार घायल हो गए। बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे की एंबुलेंस सेवा के माध्यम से घायलों को सीएचसी में लाया गया। जहां पर परिचालक निर्मल कुमार की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे उच्च संस्थान के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मलकपुरा चौकी पुलिस व एक्सप्रेस वे की टीम ने डंपर को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
रामकथा में कथाव्यास ने सुनाई यह सुंदर कथा,,
uttampukarnews
22 दिसम्बर को होगा प्रजापति सभा का चुनाव,,
uttampukarnews