Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

आमने सामने से भिड़ी दो बसें,, 40 लोगों की दर्दनाक,,

पश्चिमी अफ्रीकी देश सेनेगल में रविवार को दो बसों की टक्कर में 40 लोगों की मौत हो गई है, वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
ये जानकारी सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने बयान जारी कर दी है.
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार दुर्घटना राजधानी डकार से करीब 220 किलोमीटर दूर कैफरीन शहर के पास हुई है. इतना भीषण हादसा पश्चिमी अफ्रीका में हाल के सालों में नहीं हुआ है.
हादसे पर राष्ट्रपति मैकी सॉल ने ट्वीट कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने सोमवार से तीन दिन के शोक की घोषणा भी की है.
बताया जा रहा है कि हादसा यात्री बस के टायर फटने की वजह से हुआ है. टायर फटने से बस अपनी दिशा से फिसल कर दूसरी दिशा में चली गई और सामने से आ रही है बस से टकरा गई. ( साभार बीबीसी)

Leave a Comment