Deoriya News today । उत्तर प्रदेश की देवरिया पुलिस ने स्कूल से घर लौट रही बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य आरोपी अभी भी फरार बताये जा रहे हैं। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़े गए दोनों घायल आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ उन्हें कड़ी निगरानी में रखा गया है।
स्कूल से घर जा रही थी छात्राएं
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह घटना बीते शुक की है जब देवरिया जनपद की छात्राएं स्कूल से छुट्टी के बाद वापस घर जा रही थी। तभी रास्ते में बाइक सवार 4 शोहदों ने बेटियों के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी थी इससे डरकर बेटियां चीखते हुए भागी थी बेटियों की चीख सुनकर जब वहां लोग इकट्ठा हो गए इसके बाद बाइक सवार चारों मनबढ़ शोहदे वहाँ से भाग निकले थे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुआ था। इसके बाद एक्टिव हुई पुलिस ने मनचलों को पकड़ने के लिए टीमें लगाई थी।
दो को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज सुबह तड़के पुलिस की टीमों ने मुठभेड़ के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पकड़े गए दोनों आरोपी रितिक यादव और धीरज पटेल हैं जिनको पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है दोनों के पैर में गोली लगी है और पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि दो अन्य आरोपी अभी फरार हैं जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
केबिनेट मंत्री ने छेड़छाड़ की घटना से किया था इनकार
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार देवरिया जिले में हुई इस घटना के सम्बंध में लखनऊ के लोकभवन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैबिनेट मंत्री सूर्यप्रताप शाही ने इस घटना को लेकर बयान दिया था कि छेड़छाड़ नहीं हुई है वही अब पुलिस ने दो आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।