Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में पारिवारिक विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों के साथ गाली, गलौज व मारपीट कर जान से मारने की धमकी दे डाली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उरगांव निवासी शान मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उनके परिवार के ही गुड्डन उससे रंजिश मानते हैं। रंजिश के चलते अक्सर उनके परिवार को परेशान करते रहते हैं। कई बार समझाने के बाद भी सुनने को तैयार नहीं हैं। पीड़ित ने आरोप लगाया कि बुधवार को वह काम पर गया था। घर पर उनकी पत्नी रज्जो, बेटा रिहान व बेटी आरजू थे। उन्हें अकेला देखकर गुड्डन, रूबी और सूबी लाठी, डंडे लेकर वहां आ गए और पत्नी के साथ गाली, गलौज करने लगे। जब पत्नी ने उन्हें रोका तो उन्होंने लाठी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। जब बेटा और बेटी ने पत्नी को पिटता हुआ देख तो उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने उनको भी नहीं बख्शा, उनके साथ भी मारपीट की। जिसमें सभी को चोटें आई हैं। बाद में घर में रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग आए तो तीनों जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने सभी का चिकित्सकीय परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसएसआई शीलवंत सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगी।
जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717