Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

खपरैल टूटने पर भिड़े दो पक्ष, पुलिस ने की कार्यवाही

Two parties clash over broken tile, police takes action

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र में खपरैल टूटने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच गाली, गलौज, व मारपीट हो गई। मारपीट के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मांडरी में मुन्ना खां ने अपने घर की खपरैल को उतरवाया था। खपरैल को उतरवाकर उन्होंने पड़ोस में रहने वालेजसवंत सिंह के घर की ओर रखवा दिए थे। इसी दौरान बकरियों ने खपरैल पर चढ़कर उन्हें तोड़ दिया। खपरैल को टूटा देखकर मुन्ना खां और जसवंत के बीच विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर मुन्ना पक्ष की ओर से मुबारक खां व बबलू एवं जसवंत पक्ष की ओर से नरेंद्र व कृष्णा आ गए। दोनों पक्षों के बीच गाली, गलौज के बाद मारपीट भी हो गई। मारपीट और गाली, गलौज के बाद दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों को सुनकर दोनों पक्ष के आधा दर्जन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है।

Leave a Comment