
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में जमीन के बंटवारे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों ने कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर विपक्षियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
जमीन के बंटवारे को लेकर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा में एक पक्ष के विनीत कुमार ने पुलिस को बताया कि उनके गांव के ही कुलदीप जमीन को लेकर विवाद करते रहते हैं। बंटवारे को लेकर विवाद में कुलदीप उसके साथ गाली, गलौज कर रहे थे। जब उसने मना किया तो उतावलेपन में आकर उन्होंने मारपीट शुरू कर दी। पत्नी अंजू बचाने के लिए आई तो उसके साथ भी मारपीट की। जिसमें दोनों को चोटें आई हैं। उधर, दूसरे पक्ष की शालिनी पत्नी कुलदीप ने पुलिस को बताया कि विनीत कुमार उसके घर आकर गाली, गलौज कर रहे थे। मना करने पर लाठी, डंडों से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं दोनों पक्षों ने एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी दे डाली। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
