Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में आपस में गाली गलौज तथा मारपीट के मामले की शिकायत पर पुलिस ने दोनो आरोपियों को पकड़कर शांति भंग में चालान किया। खंनुवा निवासी दीपक पुत्र रामनरेश तथा भिटारी निवासी अजय पुत्र रमाकांत के बीच गुरुवार को आपस में गाली गलौज तथा मारपीट शुरू हो गई दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने दोनों की तहरीर पर दोनों आरोपियों को पड़कर भारतीय न्याय संहिता के अनुसार धारा 170 के तहत शांति भंग में चालान किया।