रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन नगर के उरई मार्ग पर स्थित पैट्रोल पम्प वाले हनुमानजी मंदिर परिसर में रविवार से एक लावारिस हालत में पिकअप खड़ी हुई हैं। दो दिन से लावारिस हालत में खड़ी पिकअप में आगे पीछे लिखा रजिस्ट्रेशन नंबर अलग-अलग लिखा हुआ है।
पेट्रोल पंप वाले हनुमानजी के मंदिर परिसर में बंद पड़े पेट्रोल पंप के कार्यालय के पास दो दिन से लावारिस हालत में एक पिकअप खड़ी हुई हैं। दो दिन से लावारिस हालत में खड़ी पिकअप को जब सोमवार को मंदिर पहुंचे भक्तों ने देखा। जब उन्होंने पिकअप में आगे व पीछे पड़े नंबरों को देखा तो दोनों जगह लिखे रजिस्ट्रेशन नंबर अलग-अलग है। पिकअप के संदिग्ध होने इसकी जानकारी पुलिस को दी गई है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है और पिकअप के मालिक की तलाश शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी वीरेंद्र पटेल ने बताया कि सूचना मिली हैं। पिकअप के मालिक की तलाश की जा रही है।

