Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

युवक का शव रक्तरंजित मिलने का मामला : चाचा ने कराया मामला दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर बीती छह अक्टूबर की सुबह रविंद्र उर्फ कलू का शव रक्त रंजित अवस्था में सड़क किनारे बाजरे के खेत में पड़ा मिला था। इस मामले में मृतक के चाचा ने युवक को जान से मारने की नियत से कार से कुचलने और उसकी मृत्यु हो जाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
कोतवाली क्षेत्र के छिरिया सलेमपुर से होकर बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के सर्विस रोड पर किमी संख्या 206 के पास बीती छह अक्टूबर की सुबह शेरपुरा निवासी रविंद्र उर्फ कलू पुत्र निरभाल सिंह का शव सड़क किनारे बाजरे के खेत मे पड़ा मिला था। पास में ही उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त अवस्था में पड़ी थी। युवक का सिर धड़ से अलग था और एक हाथ भी कटा हुआ था। इस मामले में मृतक के चाचा वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को बताया कि बीती पांच अक्टूबर की शाम करीब छह बजे उनका भतीजा रविंद्र उर्फ कलू बाइक से ग्राम सहाव में बहिन के यहां जाने की बात कहकर निकला था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो उसे मोबाइल पर फोन किया। लेकिन वह स्विच ऑफ मिला। बहिन के यहां पता लगाने का प्रयास किया तो पता चला कि वह वहां भी नहीं पहुंचा है। रात में उसका कहीं कुछ पता नहीं चला। सुबह उसके शव के बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पास मिलने की सूचना मिली। घटनास्थन से करीब 30 फीट की दूरी पर बाइक पड़ी थी। चाचा ने बताया कि उन्होंने घटना के बारे में जानकारी की तो पता चला कि गंाव के कुछ लोगों ने औरेखी से पेट्रोल डलवाकर जब गोहन की ओर जा रहे थे। एक्सप्रेस वे के नीचे पुल के पास सुखपाल सिंह व सोमपाल सिंह निवासीगण ग्राम चाकी थाना गोहन दो अज्ञात व्यक्ति उनके भतीजे के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा व हाथापाई कर रहे थे। वहीं पास में एक कार भी खड़ी थी। जब उन्होंने बीच बचाव कराना चाहा तो उन लोगों ने उन्हें डांट डपटकर भगा दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रेम प्रसंग को लेकर उपरोक्त लोगों भतीजे के साथ झगड़ा और मारपीट कर रहे थे इसी दौरान उन्होंने भतीजे पर जान से मारने की नीयत से उसे कार से कुचल दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इतना ही नहीं उसका सिर व हाथ धड़ से अलग कर दिया। इसके बाद किमी संख्या 206 के पास उसके शव को सड़क के किनारे खेत में फेंककर भाग गए। मृतक के चाचा की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। इस बाबत कोतवाल वीरेंद्र पटेल ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Leave a Comment