रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अलग अलग सड़क दुर्घटनाओं में बाइक सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनमें दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खर्रा निवासी अरविंद (35) अपनी मां किशोरी (55) और बेटी निशा (14) के साथ दवा लेने के लिए बाइक से जालौन आ रहे थे। जब वे छानी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने संतुलन खो दिया और उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आमने-सामने की इस भिड़ंत में बाइक सवार तीनों लोग सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायलों को उठाया और एंबुलेंस बुलाकर उन्हें सीएचसी पहुंचाया। उधर, अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे खंदक में पलट गया और चालक मौके पाकर वहां से भाग गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी।
वहीं, बालमभट्ट निवासी ओमप्रकाश व चुरखीबाल निवासी भवानीप्रसाद किसी काम के चलते हीरापुर जा रहे थे। जब वह हरीपुरा के पास पहुंचे तभी पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें राहगीरों ने सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।