दुःखद : अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में अंत्येष्टि में शामिल होने जा रहे युवक की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना डायल 112 को दी। एंबुलेंस युवक को लेकर अस्पताल पहुंची बताया जा रहा है कि इससे पूर्व ही युवक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर विधिक कार्रवाई शुरू की।
उरई कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी अर्जुन वर्मा (31) पुत्र लक्ष्मण के किसी रिश्तेदार का कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरदोई राजा में निधन हो गया था। जिनकी अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए वह शुक्रवार की अपरान्ह करीब चार बजे उरई से हरदोई राजा जा रहा था। जब वह उरई जालौन रोड पर ग्राम भिटारा के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे किसी तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अर्जुन बाइक समेत सड़क किनारे खेतों में जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके से निकल रहे राहगीरों ने हादसे की जानकारी डायल 112 को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची एंबुंलेंस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन उससे पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी। डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक कानों में हेडफोन लगाए था और हेलमेट भी नहीं पहने था। उधर, सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने युवक के परिजनों को हादसे की जानकारी देकर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment