( बबलू सेंगर)
Jalaun news today । जालौन में आज हुये भाजपा उम्मीदवार व क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा के नगर में रोड शो के दौरान पत्रकार वार्ता में जब उनसे नगर को रेलवे लाइन से जोड़ने की बात की गई तो उन्होंने नगर व क्षेत्र की जनता से उरई में रेलवे लाइन होने की बात कही।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा का शनिवार को नगर भ्रमण कार्यक्रम था। नगर भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा 400 पार हो रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी के मुखिया पर भी हमला बोला। बुंदेलखंड के विकास पर उन्होंने कहा कि डिफेंस कॉरीडोर बन रहा है। जिससे रोजगार के अवसर पैदा होंगे। वहीं जब बात जालौन नगर को रेलवे लाइन से जोड़ने की बात की गई तो उन्होंने कहा कि उरई रेलवे लाइन से जुड़ा हुआ है। जालौन से उरई तक 15-20 मिनट का रास्ता है। अगल बगल का मामला है। इसे समझा जा सकता है। उनकी यह प्रतिक्रिया नगर में चर्चा का विषय बनी रही। इसको लेकर रेलवे आंदोलन से जुड़े लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं।
सांसद व भाजपा उम्मीदवार के इस बयान पर रेल लाओ स्वाभिमान बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक गौरीश द्विवेदी ने कहा कि क्षेत्रीय सांसद चाहते ही नहीं हैं कि नगर रेलवे लाइन से जुड़े। इसीलिए उन्होंने उरई जाने की बात कह दी है। यदि नगर को रेलवे लाइन की सौगात मिलती तो रोजगार के अवसर पैदार होते।
रेल आंदोलन में आमरण अनशन पर बैठे चुके इमरान अंसारी ने कहा कि जब वह व उनके साथी आमरण अनशन पर बैठे थे तब क्षेत्रीय क्षेत्रीय सांसद भानुप्रताप वर्मा ने आश्वासन दिया था कि नगर को रेलवे लाइन से जोड़ा जाएगा। इसके बाद ही आमरण अनशन समाप्त हुआ था। अब वह अपने ही आश्वासन को भूल रहे हैं।
वर्ष 2006 से नगर में रेलवे लाइन लाने के लिए प्रयासरत देवीदयाल वर्मा ने कहा कि वह 18 सालों से नगर को रेलवे लाइन से जोड़ने के लिए प्रयासरत हैं। रेल मंत्रालय समेत सभी स्थानों पर पत्राचार कर रहे हैं। वर्ष 2010 में रेल लाइन का सर्वे भी हो चुका है, बस बजट की देरी है। यदि क्षेत्रीय सांसद चाह लेते तो यह संभव हो सकता था।
रेल आंदोलन के सहयोगी रहे प्रदुम्न द्विवेदी इटहिया ने बताया कि नगर की जनता हर बार छली जाती रही है। रेलवे लाइन के लिए नगर की जनता ने दो माह तक अनशन किया था। लेकिन शनिवार को क्षेत्रीय सांसद ने नगर व क्षेत्र की जनता को मायूस कर दिया है। यदि नगर को रेलवे लाइन की सौगात मिलती तो लोगों को सीधी रेल सेवा मिल सकती थी।