Loksabha elections 2024। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर जमकर प्रहार कर रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को हिमाचल प्रदेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने india गठबंधन पर करारा प्रहार किया है ।मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि india गठबंधन के सहयोगी दल और यह शहजादे के मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे।
उल्लेखनीय है कि उल्लेखनीय है कि देश में होने वाले लोकसभा चुनाव का प्रथम चरण संपन्न हो गया है अब सभी दल अगले चरण की तैयारी के लिए जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में पक्ष और विपक्ष के लोग एक दूसरे पर जमकर हमले भी कर रहे हैं । हिमाचल प्रदेश पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने रविवार को indi गठबंधन पर करारा प्रहार किया है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के सहयोगी दल और यह दोनों शहजादे यही चाहते हैं लेकिन उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होते। उन्होंने कहा कि 7 साल पहले भी यह दोनों साथ आए थे लेकिन जनता ने उनके मंसूबे पूरे नहीं किया और एक बार फिर इन भ्रष्टाचारियों के मंसूबों की सफाई होगी। उन्होंने कहा कि ना 2014 में ना 2019 में इस बार indi गठबंधन की लड़ाई केवल 40 पार करने की है जबकि भारतीय जनता पार्टी 400 पर कर रही है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को यह चुभ रहा है कि जनता मोदी को आशीर्वाद दे रही है जिस तरह से मोदी जी ने भारत को भ्रष्टाचार मुक्त किया 25 करोड़ गरीबों को गरीबी से दूर किया जो कांग्रेस 60 साल में नहीं कर पाई वह मोदी जी ने 10 साल में कर दिया । विपक्ष के पास कोई ना नेता है ना नीति उनके अपने किए ही वादे वहां पर मुकर गए लेकिन मोदी की गारंटी पूरा होने की भी गारंटी है इसलिए लोग मोदी के साथ खड़े हैं।
