Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

प्रथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण हेतु संयुक्त बुंदेलखंड मोर्चा ने भरी हुंकार

संयुक्त बुंदेलखंड मोर्चा का नेतृत्व करे रहे है राजा बुंदेला

Lalitpur news today । बुंदेलखंड राज्य बनाने को लेकर आज से गांव गांव पांव पाँव यात्रा निकालने का शुभारंभ कर दिया है। प्रथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण के लिए आज ललितपुर स्थित तुभन मंदिर सरकार में हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए। संयुक्त बुंदेलखंड मोर्चा के बैनर तले सभी इकट्ठे हुए लोगों ने “राजा बुंदेला” के नेतृत्व में शुरू की गई ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे “झारखंड राज्य” के संथापक पूर्व सांसद सूरज मंडल ने कहा जन जन के विकास के लिए बुंदेलखंड अलग राज्य निर्माण जरूरी है । इस मौके पर राजा बुंदेला ने कहा कि बुंदेलखंड अलग राज्य की मांग करने वाले 20 संगठनों एक साथ एक सुगम “गांव गांव पांव पांव” यात्रा निकालने का निर्णय लिया है ।

तुभन मंदिर सरकार के महंत रामलखन दास महाराज एवं टीकमगढ़ महंत देव स्वरूपा महाराज ने बुन्देलखण्ड के रथ का पूजन किया , उसके पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मांग करने वाले “अशोक चौबे” ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर विकास पहुंचाने के लिए प्रथक बुंदेलखंड राज्य जरूरी है। शिक्षक नेता अशोक राठौर ने कहा सभी शिक्षक साथी इस यात्रा में साथ है ।

ये प्रमुख संगठन रहे मौजूद

प्रमुख संगठन मौजूद रहे अपनो बुन्देलखण्ड ट्रस्ट ,कुंवर सत्येंद्र पाल सिंह( बुन्देलखण्ड क्रांति दल),
हरिमोहन विश्वकर्मा (बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा)
तारा पाटकर (बुंदेली समाज)
अदीश जैन(बुन्देलखण्ड विकास परिषद)
प्रवीण पाण्डेय (बुन्देलखण्ड राष्ट्र समिति),जय राम सिंह (समाजसेवी),पुष्पेंद्र सिंह चौहान (समाजसेवी)
विनय तिवारी (बुन्देलखण्ड नव निर्माण सेना)
सुशील द्विवेदी (बुन्देलखण्ड जनशक्ति मोर्चा)
अजीत सिंह पटेल व शिवम चौहान(बुंदेली सेना)
बृजकिशोर खरे(बुन्देलखण्ड विकास दल)
लोकेश रैकवार( बुन्देलखण्ड संस्कृति मंच)
ओमकार ठाकुर (हमाओं बुन्देलखण्ड)
विक्रम सिंह तोमर (बुन्देलखण्ड जागृति संस्थान)
नीरज निगम (बुन्देलखण्ड मानस जन कल्याण समिति)
पुष्पेंद्र सिंह चौहान (अधिवक्ता संवाद उत्तर प्रदेश)
अतुल मलिक राम( बुन्देलखण्ड 24*7 न्यूज) । इस मौके परविक्रम प्रताप सिंह बुंदेला किला कोठी नरहट, पुष्पेंद्र सिंह ,पीयूष प्रताप सिंह , बलराम कुशवाहा , ध्रुव बुंदेला , महिपाल सिंह , अभी प्रताप सिंह , भीष्म प्रताप सिंह , जितेंद्र प्रताप सिंह , प्रधान खुरा फूल सिंह , प्रदान पर्वत लाल कुशवाह प्रधान देलवाड़ा, धीरज कुशवाहा प्रगति मौर्य परिषद , प्रधान पवनदीप निषाद , रामवीर , एड पुष्पेंद्र सिंह एवम अन्य मौजूद रहे ।

देखिये तस्वीरे


Leave a Comment