रिपोर्ट बबलू सेंगर

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रिश्तेदारी से लौट रहे व्यक्ति की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई थी। मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की।
एट कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला लक्ष्मीनगर निवासी राजेश शाक्यवार (45) पुत्र राजाराम किसी काम के चलते रिश्तेदारी में गए थे। 12 मार्च को देर रात वह जगनेवा पुल के पास से निकल रहे थे। तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनको टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल पहुंचने पर उनकी मौत हो गई थी। इ स हादसे को लेकर मृतक के पिता राजाराम ने कोतवाली में तहरीर देकर वाहन व उसके चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन को तलाश रही है।