Jalaun news today । माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा घोषित बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट में नगर के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। अधिकांश स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है।
एमएलबी इंटर कालेज के संचालक भूपेश बाथम ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में सम्मिलित सभी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। तनु खरे ने 89.3 प्रतिशत अंक पाकर कक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा अंशिका, यश्वी दुबे, आरती व प्राची दोहरे ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। महाराणा प्रताप साइंस एकेडमी के प्रबंधक मंगल सिंह चौहान ने बताया कि इंटरमीडिएट की परीक्षा में अर्चित सेंगर 482 अंक लाकर टॉप किया है।
आनंदी बाई हर्षे बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या सुनीता शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में 77 छात्राएं सम्मिलित हुई। जिसमें सभी छात्राएं सफल रहीं। नंदिनी विश्वकर्मा ने सर्वाधिक 91.66 प्रतिशत अंक पाकर पहला स्थान प्राप्त किया। आकांक्षा प्रजापति 90.83 प्रतिशत और दीक्षा कुशवाहा 90.32 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। इंटरमीडिएट परीक्षा में सम्मिलित 58 छात्रों में सर्वाधिक 90.4 प्रतिशत अंक पाकर भूमिका सिंह ने पहले स्थान पर रहीं। जबकि दूसरे व तीसरे स्थान पर क्रमशः प्रेरणा सेंगर 88.4 प्रतिशत व वैष्णवी सोनी ने 86.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
एसबीडीएम इंटर कॉलेज के यूपी बोर्ड के अंग्रेजी माध्यम के रिजल्ट में प्रधानाचार्य जावेद खान ने बताया कि विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। जिसमें इंटरमीडिएट में 89 फीसदी अंकों के साथ मुस्कान साहू पहले, आस्था दांतरे 86 फीसदी अंकों के साथ दूसरे व अभय शर्मा 79 फीसदी अंकों के साथ अभय शर्मा तीसरे स्थान पर रहे। हाईस्कूल में पूर्वी साहू पूर्वी साहू 91 फीसदी अंक लाकर पहले, गोपाल बुधौलिया 86 फीसदी अंक के साथ दूसरे और रिया कुशवाहा 83 फीसदी अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।
सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विनोद यादव ने बताया कि हाईस्कूल की परीक्षा में आदित्यनाथ ने 93 फीसदी अंक लाकर कक्षा में टॉप किया। इसके अलावा आस्था पटेल ने 91 प्रतिशत, अविका सेंगर 90 प्रतिशत अंक पाकर क्रमशः दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं। इंटरमीडिएट की परीक्षा में अनामिका पटेल 92 प्रतिशत अंक लाकर पहले स्थान पर रहीं। शिव ने 91.2 और छाया यादव ने 90 प्रतिशत अंक पाकर दूसरा व तीसरा स्थान पाया।