यूपी राज्यसभा चुनाव : भाजपा के आठों उम्मीदवार विजयी ,सपा के दो जीते,,इतने मिले वोट

UP Rajya Sabha elections: All eight candidates of BJP won, two of SP won, so many votes received

Lucknow news today ।उत्तर प्रदेश में मंगलवार को हुए 10 राज्य सभा सीटों के लिए देर शाम सभी सीटों के परिणाम आ गए हैं । आए हुए परिणामों में भारतीय जनता पार्टी के आठ उम्मीदवारों ने विजय हासिल की है तो वहीं समाजवादी पार्टी के दो प्रत्याशी चुनाव में जीते हैं। भाजपा के अटो उम्मीदवार विजई होने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी है और भाजपा के कार्यालय में जमकर जश्न मनाया गया।


उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में 10 राज्य सभा सीटों के लिए आज सुबह से ही वोटिंग चल रही थी । भाजपा और समाजवादी पार्टी के लोग अपने-अपने प्रत्याशियों को विजई बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे थे। इन चुनाव के परिणाम मंगलवार की देर शाम जारी कर दिए गए हैं। देर शाम आये परिणामों में भाजपा के अमरपाल मौर्य को 38 वोट आरपीएन सिंह को 37 वोट साधना सिंह को 38 वोट संगीता बलवंत सिंह को 38 वोट सुधांशु त्रिवेदी को 38 वोट तेजवीर सिंह को 38 वोट और नवीन जैन को 38 वोट मिले हैं भाजपा के ही आठवें प्रत्याशी संजय सेठ को 29 वोट मिले हैं तो वहीं समाजवादी पार्टी की जया बच्चन को 41 वोट और रामजी लाल सुमन को 40 वोट मिले हैं जबकि समाजवादी पार्टी के ही तीसरे प्रत्याशी आलोक रंजन को 19 वोट मिले हैं।

चुनाव परिणाम

Leave a Comment