एक खबर अमेरिका से मीडिया के प्रकाश में आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाए जाने का एलान किया है। इस बात की जानकारी राष्ट्रपति ट्रंप ने अपने खुद के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर दी जानकारी में कहा – ‘अमेरिका में फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेजी से मर रही है. अन्य देश हमारे फिल्म प्रोड्यूसर्स और स्टूडियो को अमेरिका से दूर खींचने के लिए हर तरह का प्रोत्साहन दे रहे हैं. हॉलीवुड और यू.एस.ए. के कई अन्य क्षेत्र तबाह हो रहे हैं। यह अन्य राष्ट्रों का एक ठोस प्रयास है और इसलिए, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है. यह बाकी सब चीजों के अलावा, मैसेंजिंग और प्रोपेगैंडा है! इसलिए, मैं डिपार्टमेंट ऑफ कॉमर्स और अमेरिका के व्यापार प्रतिनिधि को हमारे देश में आने वाली किसी भी और विदेशी भूमि में निर्मित सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की प्रक्रिया तुरंत शुरू करने के लिए अधिकृत कर रहा हूं. हम दोबारा अमेरिका में बनी फिल्में चाहते हैं!‘( साभार मीडिया रिपोर्ट्स)
