Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रौब झाड़ने के लिए खूब दौड़ रही  हूटर लगी गाड़ियां,, लोगों ने की ये मांग

Vehicles fitted with fake hooters are running a lot, people made this demand

(रिपोर्ट – बबलू सेंगर)

Jalaun news today ।जालौन के बाजार व सड़कों पर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में अपना रौब झाड़ने के लिए काफी तेज आवाज में हूटर बजाकर गाड़ियां निकलती है। हूटर का आवाज सुनकर राहगीर परेशान हो जाते हैं। नगर में अवैध रूप से हूटर लगे वाहनों का संचालन हो रहा है। इसके बाद भी इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है।
देश की सर्वाेच्च अदालत वाहनों में जाति लिखना गैर कानूनी बता दिया है। इसके बाद भी नगर की सड़कों पर दौड़ते तमाम वाहनों पर जाति लिखा हुआ है। इसके साथ ही नगर में प्रेस, पुलिस लिखे वाहनों की भरमार है। दूध बेचने वाले पुलिस से बचने के लिए बाइक में पुलिस व प्रेस लिखकर चल रहे हैं। नगर में दौड़ते चार पहिया वाहनों में अवैध रूप से हूटर लगे हुए हैं। बाजार में भीड़भाड़ वाले इलाकों में वाहन चालक रौब झाड़ने के लिए हूटर बजाकर निकलते हैं। लंबे समय से सरकारी नियमों व मोटर वाहन अधिनियम का उल्लंघन कर वाहनों का संचालन हो रहा है। रौब झाड़ने के लिए प्रयोग होने वाले शब्दों व हूटर का अवैध रूप से प्रयोग किया जा रहा है। इसके बाद भीकार्यवाही न होने से ऐसे वाहनों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अधिवक्ता जयकिशोर याज्ञिक, बादाम सिंह, दीपक शर्मा ने पुलिस अधीक्षक से मांग कि नगर में सर्वाेच्च अदालत की रोक के बाद काली फिल्म, हूटर लगाकर चल रहे वाहनों पर रोक लगाई जाए जिससे यातायात सुगम हो सके।

Leave a Comment