विक्रान्तवीर बने बलिया के नए पुलिस अधीक्षक,, दो अन्य आईपीएस अधिकारियों के तवादले,,

UP news today । उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद से बीते कल हटाए गए पुलिस अधीक्षक के स्थान पर तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विक्रांत वीर को वहां का नया पुलिस अधीक्षक बनाकर शासन ने देर रात भेजा है। साथ ही दो अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं ।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में एक ऐसे खेल का खुलासा हुआ है जहां पर पुलिसकर्मीऔर ही बिहार राज्य से आने वाले ट्रकों से अवैध वसूली करते पाए गए । इस बात का खुलासा तब हुआ जब एडीजी और डीआईजी ने शासन के निर्देश के बाद वहां पर छापेमारी की तो बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और दलाल इसमें लिप्त पाए गए । इस खुलासे के बाद शासन ने एसपी बलिया को उनके पद से वहां से हटाकर प्रतीक्षारत करते हुए डीजीपी ऑफिस से अटैच दिया था तो वहीं देर रात तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी विक्रांत वीर को बलिया का नया एसपी बनाया गया है ।

इसके अलावा शासन ने दो अन्य आईपीएस अधिकारियों के तबादले भी किए हैं इनमें विजय कुमार ढुल को इमरजेंसी सेवा 112 का पुलिस अधीक्षक बनाया गया तो वही 112 में तैनात दिनेश त्रिपाठी को कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में डीसीपी बनाकर भेजा गया है जबकि एसपी बलिया रहे देवरंजन वर्मा को प्रतीक्षारत करते हुए उन्हें डीजीपी ऑफिस से अटैच किया गया है।

जारी लिस्ट

Leave a Comment