शराब के नशे में गालीगलौज करने का आरोप लगा ग्रामीण ने की पुलिस से शिकायत,, जांच शुरू

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में ग्रामीण ने एक युवक पर शराब के नशे में मोहल्ले के लोगों के साथ गाली, गलौज व मारपीट करने एवं रोकने पर पथराव किए जाने की शिकायत पीड़ित ग्रामीण ने कोतवाली में तहरीर देकर की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लौना निवासी हिमांश तिवारी ने पुलिस को बताया कि उनके गांव का ही बृजेश बुधवार की रात करीब आठ बजे शराब के नशे में उसके घर के सामने खड़े होकर गांव में निकलने वाले लोगों के साथ गाली, गलौज कर रहा था। यदि कोई कुछ कहता तो उसके साथ मारपीट कर देता। काफी देर तक उसका यह रवैया देखकर जब उसने उसे रोका तो वह नाराज होकर उसके साथ भी गाली, गलौज कर पथराव करने लगा। इसके बाद जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Comment