Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

बरसात में कच्चा काम होने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप,,की यह मांग

Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में लगातार बारिश होने के बाद भी गांव में कच्चा काम होता दिखाया जा रहा है। जिसमें 181 मजदूरों की मजदूरी भी दर्शायी जा रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि काम दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है।
बरसात के मौसम में एक जुलाई से मिट्टी व बालू की खनन पर रोक लग जाती है। इस वर्ष समय से बारिश शुरू हो गई। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार पानी बरस रहा है। ऐसे में मिट्टी गीली हो गई है और तालाब आदि में पानी भर गया है। मिट्टी गीली होने से न तो तालाब की खुदाई हो सकती है और न ही कच्ची सड़क का निर्माण हो सकता है। बारिश से सामान्य जन जीवन तक प्रभावित हो रहा है। इसके बाद भी ग्राम पंचायत पमां में गाटा संख्या 162 अमृत सरोवर में लगातार खुदाई चल रही है। रविवार को तालाब खुदाई में 67 मजदूर कागजों में काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं गांव में कच्ची सड़क का भी निर्माण कार्य चल रहा है। सड़क व चकरोड के निर्माण में 114 मजदूरों द्वारा काम करते हुए दिखाया जा रहा हैं। सरकार ने काम पारदर्शिता लाने के लिए मौके पर काम करते हुए फोटो अपलोड करना अनिवार्य बनाया है। ऐसे में लगभग एक जैसे ही फोटो अपलोड होने के बाद भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फर्जी काम दिखाकर सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। इस संदर्भ में ग्राम पंचायत अधिकारी संगीता यादव से पूछा गया कि बारिश के बाद भी तालाब में खुदाई व चकरोड का निर्माण कार्य लगातार साइड पर दिखाया जा रहा है और 181 मजदूरों के काम करने के साथ फोटो भी अपलोड की जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि हमें जानकारी नहीं है हम देख लेते हैं।गांव में लगातार काम चलने की फोटो सहित डिटेल अपलोड किया जा रहा है और सचिव को इसका पता नहीं है। ऐसा सम्भव नहीं लगता है। हकीकत क्या है। यह तो जांच का विषय है।

जालौन क्षेत्र की खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क : बबलू सेंगर महिया : 9648411717

Leave a Comment