Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

किसानों के लिए परेशानी का सबब बने आवारा जानवर,ग्रामीणों ने लगाया ये आरोप

Stray animals become a cause of trouble for farmers, villagers allege this

Jalaun news today ।जालौन क्षेत्र के कुठौंदा बुजुर्ग में बार बार शिकायत के बाद भी गोशाला का संचालन नहीं कराया जा रहा है। गांव में गोशाला न होने के कारण खुले में घूमते आवारा जानवर किसानों के लिए परेशानी का सबब बने हुए। जानवर खेत में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से गांव में गोशाला का संचालन कराने की मांग की है।
ग्राम पंचायत कुठौंदा बुजुर्ग में अन्ना जानवरों की समस्या के समाधान के लिए लंबे समय से गोशाला के निर्माण की मांग की जा रही है। गांव के गजेंद्र सिंह सेंगर, अवधेश सिंह, गौरीशंकर, राजा सिंह, राघवेंद्र सिंह, ग्याप्रसाद, जयकरन, वीरेंद्र, संजू, मुलायम सिंह, राजभान, विशंभर आदि ने बताते हैं कि गांव में गोशाला खोलने के लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक से मांग की जा चुकी है। ग्रामीणों की मांग पर राजस्व विभाग ने गोशाला के लिए जगह की तलाश की। इसके बाद भी गांव में गोशाला का निर्माण नहीं हो सका है। गांव में गोशाला न होने के कारण अन्ना जानवर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसान देवप्रकाश सिंह बताते हैं कि उन्होंने छह बीघा खेत में मूंग की फसल बोई थी। मूंग की फसल खेत में खड़ी है। खेत में खड़ी मूंग को फसल को अन्ना जानवर खराब कर रहे हैं। ग्रामीणों ने खेत में खड़ी फसल को अन्ना जानवरों से बचाने के लिए गोशाला का निर्माण कराने की मांग की है।

Leave a Comment