Jalaun news today । जालौन क्षेत्र में रात में बकरी लादकर ले जा रहे दो लोगों को आहट सुनकर गृहस्वामी ने देख लिया। जिन्हें गृहस्वामी व मोहल्ले के लोगों ने पकड़कर कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कुंवरपुरा निवासी पुरूषोत्तम ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात घर के सभी सदस्य बारिश होने के चलते रात करीब नौ बजे खाना खा पीकर सो गए। घर के अंदर बकरी भी बंधी थी। रात में करीब 10 बजे उनकी बकरी की आवाज सुनकर नींद खुल गई। जब उसने बाहर निकलकर देखा तो दो लोग बकरी को बाइक पर लाद रहे थे। उन्होंने देखकर जब उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग भी आ गए। सभी ने मिलकर दोनों को पकड़ लिया और डायल 112 को सूचना दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को कोतवाली ले आई। जहां उनसे पूछतांछ चल रही है।