रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news today । जालौन क्षेत्र के गांव हथना बुजुर्ग सोसाइटी में छोटे भूमिहर किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है वहीं सोमवार को गांव का आसपास के कोई बड़े किसान ट्रैक्टर मे 50 50 बोरी भरकर ले गए हैं । ग्रामीणो ने सचिव पर खाद की कालाबाजारी का आरोप लगाकर एसडीएम से शिकायत की है।
हमारे स्थानीय सहयोगी से मिली जानकारी के अनुसार जालौन के हथना बुजुर्ग सोसाइटी में गढ़गुवा,नगरी, हथना, मउ, सदुपुरा सहित कई गांव के किसान खाद लेने के लिए आते हैं । सोमवार को कड़ाके की सर्दी के बावजूद यूरिया खाद लेने के लिए कई गांव की भीड़ उमर पड़ी।
बता दें कि बीते दिनों पर हल्की बारिश से मटर और गेहूं खेत में माहोट होने से किसानों को पैदावार बढ़ाने के लिए यूरिया खाद की आवश्यकता होती है। बताया जा रहा है कि रविवार को हथना सोसाइटी में एक ट्रक यूरिया का आया था । आरोप है कि सोमवार को भारी संख्या में लोग पहुंचे तो सचिव बलराम पाल द्वारा एक ट्रक खाद बड़े किसानों को कई ट्रैक्टरों में भरकर दी गई जिस पर कुछ किसानों की झड़प हुई तो उल्टा उनको बिना खाद लिए ही भगा दिया गया। इस सम्बंध में किसान रवि कुमार,उमेश,सुरेंद्र, पुष्पेंद्र कुमारने बताया सचिव क्षेत्र के दबंग लोगों से मिलकर बड़े जोत वालों को खाद दे रहे हैं तो वहीं गरीब किसान गाली खाकर लौट रहे हैं सचिव बलराम पाल द्वारा ट्रैक्टर में भरकर एक किसान को 50-50 बोरी देकर कालाबाजारी कर रहे हैं इसकी सूचना एसडीम को दी गई है। इस संबंध में एसडीएम बिनय मौर्य ने बताया मामले की जांच की जाएगी।