
.
Jalaun news today । शासन व प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद भी गोशालाओं की स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर प्रधान पर गोशाला में बंद जानवरों को खाने की व्यवस्था न करने व रात में गोशाला से बाहर निकाल देने के साथ भूख से गोवंशों की मौत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने भूख से मर रही गोशाला के गोवंशों की मौत के मामले में प्रधान के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने गोशाला पहुंच कर व्यवस्थाएं देखी।
विकास खंड की ग्राम पंचायतों में संचालित गोशालाओं की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है। गोशाला में बंद गोवंशों की लगातार मौत की खबरें आ रही है। सुढ़ार सालाबाद गांव के किसान दीपक कुमार, छोटे लाल, चंदन सिंह, नारायणदास, शिवपाल, रामकुमार, राम, दशरथ सिंह, हरीराम, आर्यन आदि ने पुलिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि गांव में संचालित गोशाला में 45 गोवंश बंद है। गोशाला में बंद इन गोवंशों को पेट भरने के लिए खाने की व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे वह भूख से मर रही हैं। ग्रामीणों ने प्रधान पर आरोप लगाया है कि ग्राम प्रधान जानवरों के चारे पानी की व्यवस्था ठीक नहीं कर रहे हैं। जिससे भूख के चलते गोवंशों की मौत हो रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधान चारे का धन बचाने के चक्कर में रात में गोवंशों को खुला छुड़वा देते हैं जिससे वह खेत में खड़ी फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। अन्ना गोवंशों से फसल को बचाने के लिए किसान रात रात भर जागकर फसल की सुरक्षा कर रहे हैं। ग्रामीणों ने पुलिस से गोशाला में बंद गोवंशों के खाने की व्यवस्था कराने व रात में खुला छोड़ना बंद कराने के साथ प्रधान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की है। गोशाला में मृत अवस्था में पड़ी गाय की सूचना डायल 112 पर भी दी। ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस की टीम ने गोशाला पहुंच व्यवस्थाएं देखी और मृत पड़ी गाय को हटाकर प्रधान को व्यवस्थाएं ठीक करने के लिए कहा है।

