Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

हैंडपंपों से अतिक्रमण व सबमर्सिबल पंप हटवाने की ग्रामीणों ने की मांग

Jalaun news today । गांवों और नगर में सरकारी हैंडपंपों पर अवैध कब्जे और हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप डालने से लोग परेशान हैं। परेशान लोगों ने सरकारी हैंडपंपों पर किए गए अवैध कब्जों को हटवाने एवं हैंडपंप से सबमर्सिबल पंप हटवाने की मांग डीएम से की है जिससे लोगों को सरकारी हैंडपंप का लाभ मिल सके।
नगर व ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह सरकारी हैंडपंपों को लगवाया गया है। लेकिन घरों के सामने लगे हैंडपंपों को ग्रामीणों ने दीवार उठाकर घेर लिया है अथवा सार्वजनिक स्थान पर लगे हैंडपंपों के आसपास अतिक्रमण कर उनको ढक दिया है। नगर में देवनगर चौराहे के पास लगे सरकारी हैंडपंप को ठेले ठिलिया वालों ने घेर रखा है जिससे लोगों को हैंडपंप दिखता नहीं है। ऐसे में उन्हें या तो पेयजल के लिए परेशान होना पड़ता है अथवा रुपये खर्च कर बोतलबंद पानी पीना पड़ता है। इसी प्रकार कुछ स्थानों पर लोगों ने हैंडपंप में सबमर्सिबल पंप डलवा लिए है और उसका पानी एक दो घर के लोग इस्तेमाल करते हैं। मोहल्ले के लोग यदि ऐसे नलों पर पानी भरने जाते हैं तो उन्हें भगा दिया जाता है। इसको लेकर कई बार गांवों में झगड़े तक की नौबत आ जाती है। ऐसे हैंडपंप सरकारी सम्पत्ति होने के बाद भी लोगों को इनका लाभ नहीं मिल पाता रहा है। मोहल्ला बापूसाहब, चौधरयाना, नया खंडेराव समेत कई स्थानों पर लगे हैंडपंपों में लोगों ने अपनी निजी समरसेबिल डाल रखी है। नगर व ग्रामीण क्षेत्र के गजेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, अनिल कुमार, विनोद सिंह, अतुल कुमार आदि ने डीएम से मांग की है कि वह जांच कराकर इस प्रकार के हैंडपंपों को अतिक्रमणमुक्त कराएं एवं जिन हैंडपंपों में सबमर्सिबल डाली गई हैं उन्हें हटवाया जाए।

Leave a Comment