रिपोर्ट बबलू सेंगर
Jalaun news Today। जालौन क्षेत्र में लगभग एक सप्ताह पूर्व जुगराजपुर गोशाला में चार गोवंशों की मौत व गोशाला में अव्यवस्थाओं के संबंध में अव्यवस्था के संबंध में ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर मामले की जांच कराने और व्यवस्थाओं को सुधारने की मांग की है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम जुगराजपुर में 26 सितंबर को चार मृत गोवंशों के शव नाले में पड़े होने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसके बाद एसडीएम विनय मौर्य मौके पर पहुंचे थे और गोशाला का भी निरीक्षण किया था। उन्होंने अपनी रिपोर्ट डीएम को भेजी थी। इस मामले को लेकर ग्रामीण योगेंद्र सिंह, सूरज प्रताप सिंह आदि ने डीएम को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि मृत गोवंशों के मामले में अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि यह गोवंश गोशाला के नहीं है। जबकि गोशाला में अव्यवस्थाओं के चलते और कुपोषण के चलते गोवंशों की मौत हुई है। ऐसी स्तिथि में कमेटी गठित कर इसकी निष्पक्ष जांच कराई जाए। बताया कि गांव व आसपास 80 से 100 गौवंश अभी भी अन्ना घूम रहे हैं, आए दिन किसी न किसी किसान की फसल चर जाते हैं। उन्हें पकड़वाकर गोशाला में बंद किया जाए। उन्होंने मामले में प्रधान व सचिव की भूमिका की भी जांच कराने की मांग की है। आरोप लगाया कि इन्हीं की लापरवाही से गोशाला में जानवरों की मृत्यु हो रही है।